एक तोता और उसका मालिक
हवाई जहाज में सफ़र कर रहे थे ।
एयर होस्टेज पास से निकली तो,
तोते ने सीटी बजाई तो वो मुड़ कर मुस्कराई, मालिक ने ये देखा तो उसने भी बजा दी।
एयर होस्टेज ने शिकायत कर दी।
घोषणा कि दोनों को नीचे फेंक दिया जाये।
दरवाजे पर तोता मालिक से बोला ''उडणो आवे है?"
मालिक: "नहीं!!!!"
तोता:- "तो पछै थारी माँ नै रोवण नै सिटी बजायी????"
.
शिक्षा - होडा होड़ में गोडा नहीं फोड़ना!!!!