"मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया.....
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया."
------------------------------------------
"तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये....."
------------------------------------------------
"आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती हम कहते हैं हर बार ये बात जरुरी नहीं होती ||
मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे......|
जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती ||"
------------------------------------------------------
"जिंदगी में तुमसे एक लम्बी मुलाकात हो,
मिलकर साथ बैठे हम और लम्बी बात हो,
करने को सिर्फ तेरी - मेरी बात हो....
रुक जाये वक़्त फिर दिन हो न रात हो. "
----------------------------------------------------
"बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह,
हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं......
न तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं."
--------------------------------------------------
"आप से जब हमारी यारी हो गई,
दुनियाँ हमारी और भी प्यारी हो गई,
इस से पहले किसी भी चीज के आदि न थे,
पर अब आपको याद करने की बिमारी हो गई."
---------------------------------------------------------
"दूर कही मेरी नजरो में रहती हो तुम,
हर लम्हा मेरे खयालों में रहती हो तुम,
कैसे हो किस हाल में हो तुम......?
दिल के हर सवाल में रहती हो तुम."
---------------------------------------------------
"चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहे उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमे इतना चाहेंगे......
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे."
--------------------------------------------------
"कैसे कहूं मैं तुम से, अपने इस दिल की बात,
हिम्म्म्मत तो की इतनी, लबों ने पर न दिया साथ.
अपनी यह चाहत ले कर, करूं मैं अब तुझसे क्या इजहार,
दिन तो कट जाते हैं कट ती नही यह रात"
----------------------------------------------------------------------------
"होंठ कह नही सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नजरों से वो बात हो जाए,
इसी उम्मीद में इंतजार करते हैं रात का,
कि शायद सपनों मे ही मुलाकात हो जाए."
---------------------------------------------------------------
"किया पता तुम्हे इस दिल की हालत,
जिस की सागर सी गहराई तक सिर्फ़ तुम हो.
किया जानो मेरी दीवानगी और जूनून,
के तुम इतनी दूर होते हुए भी,
दिल के बोहोत करीब हो"
---------------------------------------------------------
"अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,
सुख - दुःख का एहसास हैं जिंदगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी."
-------------------------------------------------------------
"हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना."
----------------------------------------------------------
"उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं."
----------------------------------------------------------
"उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं."
----------------------------------------------------------
"उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं."
----------------------------------------------------------
"मूहोबट के भी कुछ अंदाज होते है,
जागती आँखो के भी कुछ ख्वाब होते है,
ज़रूरी नही के गम मे ही आँसू निकले,
मुस्कुराती आँखो मे भी सैलाब होते है"
------------------------------------------------
"जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है."
-----------------------------------------
"एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
आज खुशियों की कोई दुहाई देगा
निकला है तो चाँद दिखाई देगा
ऐ मोहब्बत करने वालो देख कर मोहब्बत करना
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा"
------------------------------------------------------------
"आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं,
अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं,
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे........
भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं "
-------------------------------------------
"तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये....."
-------------------------------------------------
"मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया.....
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया."
-----------------------------------------------
"आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती हम कहते हैं
हर बार ये बात जरुरी नहीं होती ||
मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे......|
जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती ||"
-----------------------------------------------------
"जिंदगी में तुमसे एक लम्बी मुलाकात हो,
मिलकर साथ बैठे हम और लम्बी बात हो,
करने को सिर्फ तेरी - मेरी बात हो....
रुक जाये वक़्त फिर दिन हो न रात हो. "
---------------------------------------------------
"बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह,
हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं......
न तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं."
----------------------------------------------------
"चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहे उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमे इतना चाहेंगे......
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे."
--------------------------------------------------
"दूर कही मेरी नजरो में रहती हो तुम,
हर लम्हा मेरे खयालों में रहती हो तुम,
कैसे हो किस हाल में हो तुम......?
दिल के हर सवाल में रहती हो तुम."
---------------------------------------------
"आप से जब हमारी यारी हो गई,
दुनियाँ हमारी और भी प्यारी हो गई,
इस से पहले किसी भी चीज के आदि न थे,
पर अब आपको याद करने की बिमारी हो गई."
-------------------------------------------------------------
"होंठ कह नही सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नजरों से वो बात हो जाए,
इसी उम्मीद में इंतजार करते हैं रात का,
कि शायद सपनों मे ही मुलाकात हो जाए."
---------------------------------------------------------------
"कैसे कहूं मैं तुम से, अपने इस दिल की बात,
हिम्म्म्मत तो की इतनी, लबों ने पर न दिया साथ.
अपनी यह चाहत ले कर, करूं मैं अब तुझसे क्या इजहार,
दिन तो कट जाते हैं कट ती नही यह रात"
-----------------------------------------------------------------------
"अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,
सुख - दुःख का एहसास हैं जिंदगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी."
------------------------------------------------------------------
"किया पता तुम्हे इस दिल की हालत,
जिस की सागर सी गहराई तक सिर्फ़ तुम हो.
किया जानो मेरी दीवानगी और जूनून,
के तुम इतनी दूर होते हुए भी,
दिल के बोहोत करीब हो"
--------------------------------------------------------------