(१) मायके गई हुई पत्नी ने पति को मोबाइल किया कि प्रिये पंद्रह दिन में तुम्हारे वियोग में आधी रह गई हूँ! मुझे लेने कब आ रहे हो?
पति ने कहा- प्रिये पंद्रह दिन बाद!
(२) चिकी- रमन, ये बीवियाँ अपने पति को ए जी... क्यों कहती हैं?
रमन- क्योंकि बीवियाँ संस्कारी होती हैं और सबके सामने अबे गधे नहीं कह सकती, इसलिए संक्षिप्त रूप में बुलाती हैं... 'ऐ जी... सुनते हो?'
(३) अस्पताल में बीमार पड़े पति की पत्नी ने आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता मत करो, तुम बिलकुल ठीक हो जाओगे!
पिछले दस दिनों में अस्पताल का बिल बढ़कर दो लाख रुपए हो गया है। वे अब तुम्हें मरने नहीं देंगे!
(४) चिंकी (चिंटू से)- ग्लोबल वार्मिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर हम युवाओं को ही आगे आना होगा!
चिंटू- हाँ...! मैंने तो इसकी पहल भी कर दी है! ग्लोबल वार्मिंग को लेकर मैं हर रोज दिन में आठ बार अपना फेसबुक स्टेट्स बदलता हूँ। 20-25 ट्विट्स करता हूँ... और 30-40 एसएमएस!
(५) बेटा- डैडी, मैं इतना बड़ा कब होऊँगा जब कि कहीं बाहर जाने के लिए मुझे मम्मी से नहीं पूछना पड़े!
डैडी- बेटा इतना बड़ा तो मैं खुद अभी तक नहीं हुआ!
पति ने कहा- प्रिये पंद्रह दिन बाद!
(२) चिकी- रमन, ये बीवियाँ अपने पति को ए जी... क्यों कहती हैं?
रमन- क्योंकि बीवियाँ संस्कारी होती हैं और सबके सामने अबे गधे नहीं कह सकती, इसलिए संक्षिप्त रूप में बुलाती हैं... 'ऐ जी... सुनते हो?'
(३) अस्पताल में बीमार पड़े पति की पत्नी ने आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता मत करो, तुम बिलकुल ठीक हो जाओगे!
पिछले दस दिनों में अस्पताल का बिल बढ़कर दो लाख रुपए हो गया है। वे अब तुम्हें मरने नहीं देंगे!
(४) चिंकी (चिंटू से)- ग्लोबल वार्मिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर हम युवाओं को ही आगे आना होगा!
चिंटू- हाँ...! मैंने तो इसकी पहल भी कर दी है! ग्लोबल वार्मिंग को लेकर मैं हर रोज दिन में आठ बार अपना फेसबुक स्टेट्स बदलता हूँ। 20-25 ट्विट्स करता हूँ... और 30-40 एसएमएस!
(५) बेटा- डैडी, मैं इतना बड़ा कब होऊँगा जब कि कहीं बाहर जाने के लिए मुझे मम्मी से नहीं पूछना पड़े!
डैडी- बेटा इतना बड़ा तो मैं खुद अभी तक नहीं हुआ!