Rajasthani School Joke,सूधा सट्ट

स्कूल का निरीक्षण चल रहा था।
निरीक्षक लड़कों से- सावधान
कोई हिला तक नहीं।
निरीक्षक- विश्राम
सब वैसे ही खड़े रहे।
निरीक्षक-(हेड मास्टर से)
क्या है ये.. इनको इतना भी नहीं आता।

हेडमास्टर- ऐसा नहीं है सर, मैं करवाता हूँ।
हेड मास्टर- सूधा ……सट्ट ।
सब सावधान हो गए।

हेड मास्टर : ढिलो …..धस्स ।
सब विश्राम हो गए।

हेड मास्टर( निरीक्षक से)
यो राजस्थान छ भाया। तोहार दिल्ली नाही।

निरीक्षक बेहोश।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.